मऊ , उत्तर प्रदेश में घोसी लोकसभा क्षेत्र के बसपा सांसद अतुल राय की मुश्किलें शनिवार को और बढ़ गयीं। नामांकन के दौरान शपथ पत्र में दर्शाये 13 आपराधिक वाद लंबित होने के तथ्य झूठे पाये जाने पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शब्बीर अहमद ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी समेत आठ गम्भीर धाराओं में मऊ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
मामले में पुलिस उप महानिरीक्षक चुनाव प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश की 24 आपराधिक रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की गयी है। भाजपा के प्रत्याशी रहे हरिनारायन राजभर ने झूठे शपथ पत्र में लम्बित आपराधिक वादों की शिकायत की थी।
लोकसभा चुनाव में घोसी सीट से बसपा के अधिकृत प्रत्याशी अतुल राय ने 25 अप्रैल को जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया था। नामांकन पत्र के साथ दिये गये नोटरी शपथ पत्र के कालम .5; में कुल 13 आपराधिक वाद लम्बित दर्शाया गया था।
इस मामले में 22 जून शनिवार को शहर कोतवाली में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शब्बीर अहमद ने शहर कोतवाली में धारा 177, 181, 420, 465, 467, 468, 471, 125, के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।