पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण, ये बड़ा नेता बसपा से निष्कासित
August 9, 2018
झांसी, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप के कारण प्रदेश समन्वयक और प्रभारी को बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।बसपा के मुख्य जोन प्रभारी लालाराम अहिरवार ने आज यह जानकारी दी।
बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश समन्वयक और प्रभारी भूपेंद्र मौर्या को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निष्कासित कर दिया है। लालाराम अहिरवार ने संवाददाताओं से कहा कि अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण मौर्या को पार्टी से निकाल दिया गया है।
उन्होंने कहाकि बसपा एक अनुशासित पार्टी है और बहन जी ने पार्टी में अनुशासन बनाये रखने के लिए जो नियम बनाये हैं उन नियमों की अनदेखी करना और पार्टी द्वारा दी गयी जिम्मेदारियों को निभाने में लापरवाही दिखाने जैसे आरोप भूपेंद्र मौर्या पर लगातार लग रहे थे और आखिरकार पार्टी प्रमुख मायावती ने इन आरोपों को गंभीरता से लिया और उन्हीं के आदेश पर भूपेंद्र मौर्या को पार्टी से निकाला गया है।
इस दौरान बसपा जिलाध्यक्ष रामबाबू चिरगईयां , महानगर अध्यक्ष नफीस उर्फ शानू, राजू राजगढ, अनिल सोनी, राघवेंद्र सिंह बुंदेला, अमजद, सुनील मरोड़ी और संजीव फाईटर आदि मौजूद रहे।