बसपा विधायक के पति के मामले में इस दिन होगी हाईकोर्ट में सुनवायी

जबलपुर, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में दमोह जिले के हटा में एक नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के मामले में बहुजन समाज पार्टी विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह का नाम प्राथमिकी से हटाए जाने को चुनौती देते हुए दायर याचिका पर सुनवायी 13 फरवरी को होगी।

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मोहम्मद फहीम अनवर की एकलपीठ में हत्या के इस मामले में सुनवायी 13 फरवरी को निर्धारित की है।अभियोजन के अनुसार लगभग एक वर्ष पहले बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए देवेंद्र चौरसिया की हटा में हत्या कर दी गई थी।

इसमें 7 मुख्य आरोपी समेत लगभग 28 आरोपी बनाए गए थे, जिसमें पथरिया विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह का नाम भी शामिल था। जांच के बाद पुलिस ने गोविन्द सिंह को क्लीन चिट दे दी थी।हटा निवासी महेश प्रसाद चौरसिया ने गोविंद सिंह को क्लीन चिट देने संबंधी मामले में पुनरीक्षण याचिका दायर की है, जिस पर सुनवायी 13 फरवरी को होना है।

Related Articles

Back to top button