झांसी, बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा 2019 चुनाव को लेकर बुंदेलखंड में पार्टी को मजबूत करने को लेकर तैयारियां जोरों पर शुरु कर दी हैं और इसी को लेकर झांसी जिले के बरुआसागर में झांसी.ललितपुर लोकसभा प्रभारी जुगल किशोर कुशवाहा की अध्यक्षता में बसपा की बैठक हुई।
बैठक में सैंकडों कार्यकर्ताओं की घर वापसी कराई गई। इसकी घोषणा बसपा जिलाध्यक्ष रामबाबू चिरगईयां ने की। इस दौरान झांसी.ललितपुर के लोकसभा प्रभारी ने कहा वर्तमान में जनता केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार से परेशान है जिसका जवाब भारतीय जनता पार्टी को 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा को जीत दिलाकर जनता देगी। इसके लिए अभी से हमें बसपा की नीतियों और सिद्धांतो को गली.गली मोहल्ले में पहुंचाना होगा।
झांसी जिले के बरुआसागर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट राजयोगेन्द्र कुमार के आवास पर जुगल किशोर कुश्वाहा की अध्यक्षता में बसपा की बैठक हुई। बैठक में 30 जून को होने जा रहे बसपा के पिछड़ा वर्ग सम्मलेन की तैयारियों को भी चर्चा हुई। बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि झांसी के कुंज वाटिका में बसपा का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन होगा जिसमें प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा शामिल होंगे। सम्मलेन को सफल बनाने के लिए अभी तैयारियों में जुटना होगा।