लखनऊ , बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश पुलिस को खास सलाह दी है।
मायावती ने उत्तर प्रदेश पुलिस को हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेने की सलाह लेते हुये आरोप लगाया कि राज्य में
महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे है और सरकार साे रही है।
सुश्री मायावती ने बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं,
लेकिन राज्य सरकार सो रही है।
प्रदेश और दिल्ली पुलिस को हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिए,
लेकिन दुर्भाग्य से यहां अपराधियों को राज्य के मेहमानों की तरह माना जाता है।
मायावती ने कहा ‘‘ उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का शासन है मेरा यहां की पुलिस से यह कहना है कि उनको
हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिये और सख्त कदम उठाने चाहिये।’’
उन्होंने कहा, ‘ दुख की बात यह है कि चाहे दिल्ली हो या उत्तर प्रदेश ज्यादातर जो हमारे पुलिसकर्मी हैं आरोपित लोगो
को सरकारी मेहमान बनाकर उनको रखे हुये है। मैं समझती हूं कि बड़े शर्म की बात है कि दिल्ली पुलिस और
उत्तर प्रदेश पुलिस को खुद को बदलना होगा ।‘‘
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं समझती हूं इससे बलात्कारियों में दहशत पैदा होगी तो आगे ऐसी घटनायें रूक सकती हैं।
लोगों में कानून का डर नहीं है। जब मेरी सरकार थी तब चाहे वह मेरी पार्टी के लोग ही क्यों न हो मैंने उनको जेल भेजा ।’