वाराणसी , बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. आरएस कुशवाहा ने कहा कि केंद्र में 55 और उत्तर प्रदेश में 40 साल तक राज करने वाली काग्रेस पार्टी ने बहुजन समाज के लिए कभी कुछ भी नहीं किया.
वर्तमान की बीजेपी सरकार का भी यही हाल है. बीजेपी सरकार भी बहुजन समाज के हित के लिए कुछ नही कर रही है. ऐसे में समाज के लोग जागरूक हों एक बनें और अपने व समाज के विकास के बारे में सोचें ताकि भविष्य उज्जवल हो. उन्होने कहा कि बसपा प्रदेश प्रमुख ने मौर्या समाज पर एक बार फिर विश्वास किया है, हमें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कुछ समाज के लोगों ने पूर्व में पार्टी को धोखा दिया है.
आरएस कुशवाहा सलारपुर स्थित एक कालेज में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने आयोजन में कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों ने बहुजन समाज के लोगों को वोट बैंक समझा, ऐसे में बसपा में ही बहुजन समाज का हित और अधिकार बचा रहेगा.आगामी लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज के लोग सतर्क रहने के साथ तैयार रहें और पार्टी के बारे में सोचें. वे अपने ही प्रत्याशियों को जिताने का काम करें.