पार्टी विरोधी गतिविधियों के खिलाफ बसपा ने की बड़ी कार्यवाही,पूर्व सासंद,विधायकों को नही बख्शा
June 14, 2018
सीतापुर , बहुजन समाज पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के खिलाफ जाने वालो पर बड़ी कार्यवाही कि है. बसपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री रामहेत भारती, पूर्व सांसद कैसरजहां और पूर्व विधायक जासमीर अंसारी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से निष्कासित कर दिया. सीतापुर के इन तीनों ही नेताओं की गिनती पार्टी के कद्दावर लोगों में होती थी.
हरगांव से तीन बार बसपा से विधायक रहे पूर्व मंत्री रामहेत भारती का पार्टी में बड़ा कद माना जाता था. लगातार तीन चुनाव हारने के बाद वर्ष 2002 में भाजपा के पूर्व मंत्री दौलत राम को हराकर रामहेत पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद इन्होंने वर्ष 2007 व 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर जीत दर्ज की.
जासमीर अंसारी ने अपने सियासी सफर की शुरुआत नगर पालिका चुनाव से की. बाद में वे विधायक भी बने. हालांकि, पिछले साल वे चुनाव हार गए, लेकिन मौजूदा समय में वे नगर पालिका चेयरमैन है. जासमीर अंसारी की पत्नी कैसरजहां को भी बसपा से निष्कासित किया गया है. कैसरजहां 2019 में पहली ही बार में बसपा के टिकट से सांसद चुनी गईं थी. 2014 में वे हार गईं थीं. लेकिन फिर भी उन्हें साढ़े तीन लाख के करीब वोट प्राप्त हुए थे. पार्टी से निकाले गए तीनों ही नेता बसपा के कद्दावर नेताओं में शुमार थे. तीनों पर आरोप है कि वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे.