बलिया, बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. बसपा के नेता ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को मौका मिले तो वो भी गठबंधन का हिस्सा हो जायेंगे.
बहुजन समाज पार्टी के उप नेता उमाशंकर सिंह ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को मौका मिले तो वह भी सपा-बसपा के प्रस्तावित गठबंधन का हिस्सा हो जायेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई मशीन लगाकर चेक किया जाए तो वह बताएगी कि स्वामी प्रसाद मौर्य खुद गठबंधन का हिस्सा बनकर चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्हें जानकारी है कि इस गठबंधन का कितना अनुकूल असर और मजबूत प्रभाव होगा.
सीएम केजरीवाल ने निकाला गजब तरीका, दिल्ली के उपराज्यपाल के आवास पर धरने पर बैठे
बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री मौर्य पर जमकर प्रहार किये. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कहा कि जो लोग इस तरह का बयान दे रहे हैं, वे अक्सर इस फिराक में रहते हैं कि काश किसी ना किसी रास्ते से वे भी फलां गठबंधन का हिस्सा बन जाते.
उमाशंकर सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य को नसीहत दी कि वह अपनी सरकार के गठबंधन और अपने मंत्रालय की चिंता करें. उन्होंने सवाल किया कि अगर भाजपा का अपने सहयोगियों से मुद्दे पर आधारित गठबंधन है तो फिर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष काबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर योगी सरकार के विरुद्ध बयानबाजी क्यों कर रहे हैं.