बसपा की लोकसभा प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी, देखें किसे कहां मिला टिकट

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनावके लिए प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारीकर दी है. इस लिस्ट में 12 नाम हैं.

गाजियाबाद से नंद किशोर पुंडीर,

अलीगढ़ से हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय,

मैनपुरी से डॉ. गुलशन देव शाक्य,

खीरी से अंशय कालरा रॉकीजी, उन्नाव अशोक कुमार पांडेय,

मोहनलालगंज से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान

, लखनऊ से सरवर मलिक, कन्नौज से इमरान बिन जफर,

कौशांबी (सु) शुभ नारायण,

लालगंज (सु) से इंदु चौधरी

मिर्जापुर से मनीष त्रिपाठी

मथुरा सीट से पूर्व प्रत्याशी को बदलकर सुरेश सिंह को टिकट दिया गया है.

Related Articles

Back to top button