यूपी में जिला योजना के लिए चार अरब 76 करोड़ 83 लाख का बजट

बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में वित्तीय वर्ष 2020 2021 विकास योजनाओं पर 4 अरब 76 करोड़ 83 लाख रुपये खर्च किया जाएगा|

जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि कृषि पर 3408 लाख, स्वास्थ्य पर 5672 , शिक्षा पर 2707 , रोजगार सृजन पर 16204, संपर्क मार्ग पर 5996, सामाजिक सुरक्षा पर 4302, नगरिया पेयजल पर 140 वनीकरण पर 840, ग्रामीण स्वच्छता पर 1332, ग्रामीण आवास पर 6240 लाख रुपये व्यय किया जाएगा|

उन्होंने बताया कि जिला योजना में मनरेगा पर एक अरब 40 करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे| जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को आगामी वित्तीय वर्ष की योजनाओं के संचालन के लिए कार्य योजना के मुताबिक अभी से तैयारी करने का निर्देश दिया गया है|

Related Articles

Back to top button