बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दी बधाई
May 17, 2019
नयी दिल्ली, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियों और विश्वभर के बौद्ध धर्मावलम्बियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर अपने बधाई संदेश में कहाकि बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और विश्वभर में भगवान बुद्ध के अनुयायियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
उन्होंने कहाकि भगवान बुद्ध की शिक्षाओं में निहित अहिंसा, शांति, करुणा और सेवा के जीवन मूल्यों ने संपूर्ण मानव इतिहास तथा सभ्यताओं पर व्यापक प्रभाव डाला है। वर्तमान में ये शिक्षाएं और अधिक प्रासंगिक हो गयी हैं।
राष्ट्रपति ने कहाकि मेरी कामना है कि भगवान बुद्ध के संदेश हमारे विचारों, शब्दों और कर्मों में समाहित होकर हमें करुणा, प्रेम और भाईचारे के मार्ग पर और आगे ले जायें।