Breaking News

बुलडोजर ने दिखाया असर, दुष्कर्म के दो सगे भाई आए पुलिस की पकड़ में

सहारनपुर,  उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी अपराधियों के मन में बसा ‘बुल्डोजर’ का खौफ पुलिस के लिये उस समय मददगार सबित हुआ जब दुष्कर्म के आरोपी दो सगे भाईयों ने बुल्डोजर से उनका घर ढहा देने की पुलिस की धमकी से डरकर कानून की गिरफ्त में आ गये।

जिले के चिलकाना थाने की पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी दो सगे भाइयों आमिर और आशिफ पुत्र शराफत की शनिवार को ग्राम चालाकपुर में गिरफ्तारी हो गयी। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने शुक्रवार को इन दोनों वांछितों की गिरफ्तारी के लिए बुलडोजर लेकर उनके घर गये थे। जब दोनों घर पर नहीं मिले तो पुलिस ने जेसीबी से उनके मकान की सीढ़ियों को ध्वस्त कर चेतावनी दी कि दोनों भाईयों ने यदि 24 घंटे में आत्मसमर्पण नहीं किया तो जेसीबी से उनके मकान को भी ध्वस्त कर दिया जाएगा।

जेसीबी के डर ने अपना असर दिखाया और 24 घंटे बीतने से पहले ही दुष्कर्म के दोनों आरोपी भाई पुलिस के चंगुल आ गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके खिलाफ पीड़ित युवती के पिता की ओर से आईपीसी की धारा 452, 376डी, 342, 232 और 506 में मुकदमा दर्ज है।