इटावा, उत्तर प्रदेश के इटावा में दबंगों की पिटाई से घायल गर्भवती महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से कार्रवाई मांग की।
पुलिस अधीक्षक( सिटी) डाॅ0 रामयश सिंह ने सोमवार को यहाॅ बताया कि जसवंतनगर क्षेत्र निवासी एक दलित महिला ने दबंगो द्वारा पिटाई किये जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया इस मामले में जसवंतनगर थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए सख्त निर्देश दिये है। महिला के पति ने बताया कि दबंगों ने उसके परिवार के साथ मारपीट की।
पीडित परिवार का आरोप है कि वे जसवंतनगर क्षेत्र के रेलमंडी में रहते है। क्षेत्र के कुछ दबंगो ने उनके घर मे घुसकर गर्भवती महिला और उसके बच्चो की पिटाई की। दबंगो की शिकायत करने गये पीड़ित परिवार को थाना पुलिस ने भगा दिया। न्याय की मांग लेकर वे परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय के बाहर कचहरी परिसर में जमीन पर आकर लेट गयी। उन्होंने बताया कि करीब चार घण्टे के बाद जब महिला की तबियत बिगड़ने लगी तो मीडिया के दखल के बाद पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित महिला को न्याय का आश्वासन देकर थाना भेज दिया।
पीड़ित महिला कंचन देवी ने बताया कि वह तथा उसके पति मेहनत मजदूरी करके घर का खर्च चलाते है । कल जब उसका पति अनिल काम पर गया हुआ था तो मुहल्ले में खेल रहे बच्चो ने गली में खड़ी दबंग की गाड़ी में स्क्रेच मार दिया। जिसके बाद दबंगो ने अपने साथियों के साथ घर मे घुसकर उसके बच्चो और उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। उसने बताया कि वह दो महीने के गर्भ से है। दबंग के द्वारा की गई मारपीट से उसके पेट मे पल रहे बच्चे को खतरा है।