प्रमुख सचिव ऊर्जा और उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के चैयरमैन आलोक कुमार को हटा दिया गया है. अब आलोक कुमार को प्रमुख सचिव औद्योगिक स्थापना बनाया गया है.वहीं, प्रमुख सचिव परिवहन अरविंद कुमार को प्रमुख सचिव ऊर्जा बनाया गया है. राजेश कुमार सिंह नए प्रमुख सचिव परिवहन होंगे.
उत्तर प्रदेश पॉवर सेक्टर इम्प्लॉईज ट्रस्ट में सामने आए अरबों के घोटाले के और 2268 करोड़ के पीएफ घोटाले के बाद जैसे-जैसे और खुलासे हो रहे हैं UPPCL के पूर्व चेयरमैन संजय अग्रवाल और एमडी ए पी मिश्रा के साथ मौजूदा चेयरमैन आलोक कुमार की भी भूमिका पर कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
हालांकि इस घोटाले के सामने आते ही योगी सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए इस मामले के प्रथम दृष्टया जिम्मेदार UPPCL के निदेशक और महाप्रबंधक वित्त के खिलाफ FIR दर्ज कराकर उन्हें जेल भेज दिया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति भी कर दी है.