बुंदेलखंड मुक्ति माेर्चा ने क्यों फूंके नरेंद्र माेदी सहित इन बीजेपी नेताओं के पुतले ?
May 26, 2018
झांसी , उत्तर प्रदेश के झांसी में बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और उमा भारती के पुतले फूंके। लोगों मे इन नेताओं को लेकर गुस्सा था। बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी पर लोगों को धोखा देने और वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए
बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी भानु सहाय के नेतृत्व में यहां कचहरी के पास प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और केंद्रीय मंत्री उमा भारती के पुतले सामूहिक रूप से फूंके गये। इस दौरान सहाय ने भाजपा पर आरोप लगाया कि क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण के पक्ष में पूरे जोश के साथ वचन दिया था कि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार आते ही तीन साल के भीतर बुंदेलखंड राज्य का निर्माण किया जायेगा लेकिन आज सरकार के चार साल पूरे होने के बाद भी वादा पूरा करना तो दूर की बात उन्होंने इस ओर कोई कार्रवाई तक शुरू नहीं की है।
उन्होंने कहाकि भाजपा ने हमारे साथ , पूरे बुंदेलखंड के लोगों से किये वादे को नकार दिया है और सरकार चार साल पूरे होने पर भी कान में ठंडा तेल डालकर बैठी है। हमने पहले इनके वादे पर भरोसा कर अपना अभियान धीमा कर दिया था लेकिन अब हम अपनी मांग के समर्थन में अभियान में तेजी लायेंगे।
पुतले फूंके जाने से पहले बुनिमो के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और इसके बाद कचहरी चौराहे पर पुतले फूंके। इस बीच इलाके मे मौजूद पुलिस ने पुतले फूंके जाने से रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन वह इस प्रयास में सफल नहीं हो पाये और निर्माण मोर्चा के सदस्यों ने तीनों पुतले फूंके और नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन जताया।