विभाजन के कारण अलग हुए परिवारों को मिलाने का माध्यम है कारवां. ए.अमन बस सेवा
September 16, 2019
श्रीनगर, पाकिस्तान द्वारा कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिशों की खबरों के बीच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद से श्रीनगर के बीच चलने वाली साप्ताहिक बस सेवा कारवां. ए.अमन नियंत्रण रेखा पर तनाव के कारण चार मार्च से ही निलंबित है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों देशों के बीच नियंत्रण रेखा पर चार मार्च के बाद कारवां.ए.अमन बस सेवा और व्यापार भी बंद है।
जम्मू.कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए समाप्त करने के विरोध में हड़ताल जारी रहने के कारण सोमवार को 43वें दिन भी जनजीवन अस्त.व्यस्त रहा।
नियंत्रण रेखा पर तनाव और कश्मीर घाटी में मौजूदा स्थिति के कारण कारवां.ए. अमन बस और व्यापार सेवा के फिर से शुरू होने के फिलहाल कोई आसार नहीं है।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से जानकारी मिलने के बाद चार मार्च को ही बस सेवा को निलंबित कर दिया गया था।
बस सेवा निलंबित होने के बाद दोनों ओर के लोगों को उरी सेक्टर से सीमा पार आने जाने की अनुमति दी गयी थी।
उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान विभाजन के कारण 1947 में अलग हुए परिवारों और संबंधियों को मिलाने के लिये सात अप्रैल 2005 में भारत और पाकिस्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट के बजाय ष्यात्रा परमिट पर यात्रा की अनुमति दी गयी थी।
जम्मू.कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हालांकि पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा उरी और अन्य फिदायीन हमलों के बाद भी बस सेवा प्रभावित नहीं हुई थी। ऐसा पहली बार है जब यह बस सेवा इतने समय तक निलंबित है।
ऐसा बताया जा रहा है कि इस व्यापार के जरिये आतंकवादियों के लिए धन एकत्र किया जाता था।
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले से लगभग 100 किलोमीटर दूर उरी में नियंत्रण रेखा पर अमन सेतु पुल पर भारतीय सीमा चौकी में मरम्मत कार्य चल रहा है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से बस सेवा शुरू करने की कोई जानकारी नहीं है।