परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने एक सादे समारोह में रविवार को दस बसों को हरी झंडी दिखाकर रविवार को रवाना किया। सुरक्षा के लिहाज से इन बसों को आधुनिक तरीके से डिजाइन किया गया है। इन बसों में जीपीएस और सीसीटीवी को लगाये गये है। श्री आर्य ने इस मौके पर कहा कि मुश्किल सफर को सुखदए सुगम और आसान बनाने के लिये उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 300 नयी बसों को शामिल किया जा रहा है। इनमें सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा गया है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा की खातिर इन बसों में सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन लगाये गये हैं। जिन्हें देहरादून मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष से जोड़ा गया है। बसों पर नजर बनाये रखने के लिये जीपीएस सिस्टम भी लगाया गया है। इससे आसानी से इनकी लोकेशन का पता लग सकेगा। साथ ही नियंत्रण कक्ष में बैठे बिठाये वाहन की गति का अंदाजा भी लग सकेगा। उन्होंने कहा कि इन बसों में फायर डिटेक्शन एवं अलार्म सिस्टम भी लगाया गया है जिससे आग लगने पर समय से पहले चेतावनी मिल सकेगी। आपातकालीन समय के लिये आपातकालीन दरवाजे भी लगाये गये हैं।
उन्होंने कहा कि सभी बसें यूरो.4 मानक से युक्त हैं। इनसे पर्यावरणीय हानि भी कम हो सकेगी। निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने कहा कि प्रदेश के परिवहन निगम के बेड़ें में ऐसे ही 300 आधुनिकतम बसों को शामिल किया जा रहा है। प्रथम चरण में 150 बसों को शामिल किया गया है। इस महीने के अंत तक 150 और बसों को शामिल कर लिया जाएगा।