भीषण टक्कर मे बस के परखच्चे उड़े, कम से कम 19 की मौत 20 से अधिक घायल

ये हादसा कोयंबटूर-सलेम हाईवे पर हुआ। टक्कर मारने वाला कंटेनर उल्टी दिशा से आ रहा था। दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गई। यह दुर्घटना सुबह साढ़े चार बजे हुई। केरल के परिवहन मंत्री एके ससींद्रन ने बताया, “केरल राज्य सड़क परिवहन निगम ( केएसआरटीसी) के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। हादसे में 20 की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं। केएसआरटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मामले में जांच बिठाएंगे और रिपोर्ट पेश करेंगे।”