आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यवसायी ने पूरे परिवार के साथ ज़हर पी कर दी जान

दाहोद,गुजरात के दाहोद ज़िले में एक व्यवसायी ने कथित तौर पर आर्थिक मुश्किलों के कारण अपनी पत्नी और तीन बेटियों के साथ ज़हर पीकर जान दे दी।

दाहोद शहर के सुजाईबाग़ इलाक़े के निवासी सैफ़ी बरजरवाला (42), उनकी 35 वर्षीय पत्नी और 16 साल की दो जुड़वा बेटियों और सात साल की तीसरी पुत्री के शव उनके घर में आज बरामद किए गए।

दाहोद शहर पुलिस स्टेशन के प्रभारी पुलिस इन्सपेक्टर एच पी करन ने यूएनआइ को बताया कि इसका कारण आर्थिक संकट हो सकता है। मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम भी बुलाई गयी है।

समझा जाता है कि मूल रूप से मध्य प्रदेश के अलिराजपुर ज़िले के निवासी श्री बरजरवाला कि डिस्पोज़बल ग्लास और ऐसे अन्य समान बनाने की फ़ैक्टरी ठीक से नहीं चल रही थी। वह 10 साल से दाहोद में रह रहे थे। उन्होंने कल देर रात सम्भवतः पहले बेटियों और पत्नी को ज़हर पिलाने के बाद ख़ुद भी पी लिया होगा। विस्तृत जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button