Breaking News

लोकल उत्पाद खरीदें, और गर्व से उनका प्रचार करें: प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी के बीच देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोगों से स्थानीय उत्पाद खरीदने और उस पर गर्व करने की अपील की है।

श्री मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि कोरोना संकट के बीच स्थानीय विनिर्माण, स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला का महत्त्व हमारी समझ में आ गया है। उन्होंने कहा,“संकट के समय लोकल ने ही हमें बचाया है। समय ने सिखाया है लोकल को हमें अपना जीवन मंत्र बनाना है। आज से हर भारतवासी को लोकल के लिए वोकल बनना है। न सिर्फ लोकल उत्पाद खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है।”

उन्होंने कहा कि आज जो ग्लोबल ब्रांड हैं वे भी शुरू में लोकल ही थे। जब उन देशों के लोगों ने उनका इस्तेमाल शुरू किया तभी वे ग्लोबल बन सके। अपने संबोधन में देश को आत्मनिर्भर बनाने की अपील करते हुये उन्होंने कहा कि इससे वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में कड़ी प्रतिस्पर्द्धा के लिए देश तैयार होगा।