नयी दिल्ली, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि उनका मंत्रालय सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत का आंकड़ा कम करने के लक्ष्य पर तेजी से काम कर रहा है और निर्धारित समय से पांच साल पहले 2025 तक इस लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा ।
श्री गडकरी ने मंगलवार को यहां सड़क सुरक्षा पर आयोजित एक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि उनका मंत्रालय इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है और उन्हें पूरा भरोसा है कि देश हर साल सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत के आंकड़े को डेढ़ लाख तक सीमित करने के लक्ष्य को 2030 की बजाए 2025 में ही हासिल कर लेगा।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत के आंकड़े को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए। इसके लिए सबसे पहले राष्ट्रीय राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट यानी सर्वाधिक दुर्घटना वाले स्थोनो कि फच्चान की गाजी है और इस पर 20 हज़ार करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके है।
उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट को हटाने और राजमार्गों पर दुर्घटना वाले स्थानों को दुरुस्त करने के लिए विश्व बैंक तथा एशिया विकास बैंक से सात सात हजार करोड़ की सहायता दी जा रही र है। उन्होंने कहा की सड़क दुर्घटनाओं में हर साल जो डेढ़ लाख लोग मारे जाते हैं उनमें 53 हज़ार लोगों की मौत राजमार्गों पर होती है। देश के विभिन्न राज्यों में भी इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और तमिलनाडु ने इन दुर्घटनाओं कोें 25 प्रतिशत तक कम कर दिया है।