राजद और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव तथा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी के बीच देर शाम हुई मुलाकात के दौरान सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया गया। राजद अब जहानाबाद विधानसभा और अररिया लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार उतारेगा जबकि कांग्रेस भभुआ विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी।
बैठक के बाद कादरी ने कहा कि दोनों पार्टियां मिलकर उप चुनाव लड़ेंगी और सीटों को लेकर किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा इसकी घोषणा संभवत कल कर दी जाएगी।
कांग्रेस भभुआ सीट से चुनाव लड़ने के लिए अड़ी हुई थी। कांग्रेस के नेताओं ने धमकी दी थी कि यदि भभुआ सीट उन्हें नहीं दी जाती है तो पार्टी सभी तीन सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। अररिया लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के मोहम्मद तस्लीमुद्दीन, जहानाबाद से राजद के मुद्रिका सिंह यादव और भभुआ से भारतीय जनता पार्टी के आनंद भूषण पांडेय के निधन के कारण इन सीटों पर उप चुनाव 11 मार्च को होगा।