अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से, यूपी मे होगा नए जिले का गठन?
January 7, 2019
नई दिल्ली, आगामी लोकसभी चुनाव 2019 से पहले ही उत्तर प्रदेश में एक नया जिला बनाने की तैयीर चल रही है। यह जिला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा। राजस्व परिषद ने स्थानीय लोगों की मांग पर आगरा जिला प्रशासन से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। परिषद के निर्देश पर आगरा प्रशासन ने ‘अटल नगर’ नाम से नया जिला बनाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। प्रस्तावित जिले में तीन तहसीलें होंगी।
परिषद के एक अधिकारी ने बताया कि आगरा से कुछ लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी के नाम पर अलग जिला बनाने के लिए शासन से मांग की थी। स्थानीय लोग पूर्व में दस्यु प्रभावित बाह तहसील को जिले के रूप में अटलजी नगर व पूर्व पीएम के जन्म स्थल बटेश्वर को तहसील बनाने की मांग करते रहे हैं। शासन ने इस पर राजस्व परिषद से राय मांगी थी। इस क्रम में परिषद ने आगरा प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। आगरा प्रशासन की रिपोर्ट मिलने के बाद राजस्व परिषद अपनी आख्या शासन को भेजेगा। इसके बाद अंतिम निर्णय कैबिनेट के स्तर से होगा।
गौरतलब है कि इटावा की दहेज निवारण एवं समाज कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर नारायण यादव ने मुख्यमंत्री से अटलजी के पैतृक गांव बटेश्वर को तहसील और बाह को अटल नगर जिला घोषित करने की मांग की थी। इस संबंध में शासन ने राजस्व परिषद से रिपोर्ट मांगी थी।