राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ा मिशन को मंत्रिमंडल की मंजूरी
February 26, 2020
नयी दिल्ली, सरकार ने कपड़ा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने के लिए 1480 करोड़ रुपए के प्रावधान के साथ राष्ट्रीय तकनीकी कपड़ा मिशन की स्थापना को मंजूरी दे दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। मिशन की अवधि चार वर्ष 2020-21 से लेकर 2023-24 तक होगी।
बैठक के बाद कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इससे देश को कपड़ा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वैश्विक पटल पर स्थापित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि तकनीकी कपड़े का भविष्य उज्जवल है और इसका लगातार विस्तार होगा। इसकी संभावनायें कृषि, सड़क, रेललाइन, क्रीड़ा परिधान, स्वास्थ्य, बुलेट प्रूफ जैकेट, अग्नि रोधी परिधान, ऊंचाई पर तैनात सैनिकों के परिधान तथा अंतरिक्ष आदि क्षेत्रों में मौजूद हैं।