भारतीय वायु सेना की जबरदस्त कार्रवाई के बाद, सुरक्षा समिति बैठक में हुई समीक्षा
February 26, 2019
नयी दिल्ली, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय वायु सेना की जबरदस्त कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में स्थिति की समीक्षा की गयी और आगे की रणनीति पर विचार किया गया।
प्रधानमंत्री आवास पर करीब एक घंटे चली बैठक में पीएम मोदी को आज तड़के वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में वायु सेना की कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। बैठक में आगे की रणनीति और एहतियाती तौर पर उठाए जाने वाले कदमों के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरूण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केंद्रीय गृह सविव राजीव गौवा और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
सुरक्षा मामलों की समिति ने पुलवामा हमले के अगल ही दिन बैठक कर आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया था।इसबीच तीनों सेनाओं को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरीतरह चौकस तथा मुस्तैद रहने को कहा गया है।