सप्ताह के अंतिम दिन बंद रहेंगे कैफे और रेस्तरां

अंकारा, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए देशभर में आंशिक कर्फ्यू के साथ ही साथ सप्ताह के अंतिम दिन रेस्तरां तथा कैफे को बंद रखने की घोषणा की है।

श्री एर्दोगन ने कहा, “देश में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को लेकर हुई बैठक में कैफे और रेस्तरां को बंद करने तथा सिनेमा हॉलों को साल के अंत तक बंद रखने के साथ ही साथ सप्ताह के अंतिम दिन आंशिक कर्फ्यू लागू करने का फैसला लिया गया है। इस दिन रात आठ बजे से सुबह 10 बजे तक बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी।”

उन्होंने कहा कि साल के अंत तक विद्यालय में पढ़ाई ऑनलाइन होगी तथा खेलों का आयोजन दर्शकों के बिना होगा।

Related Articles

Back to top button