नई दिल्ली, सरकार अब राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस की होम डिलीवरी देगी. इसका मतलब कि सिर्फ एक नंबर पर कॉल करके दिल्ली सरकार का ‘मोबाइल सेवक’ आपके घर आकर ये सर्टिफिकेट या कार्ड बनाकर दे जाएगा. इस योजना को ‘सरकार आपके द्वार’ नाम दिया गया है.
अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं तो 10 सितंबर से 40 सरकारी सेवाओं का फायदा घर बैठे उठा पाएंगे. इसके लिए आपको सिर्फ 1076 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करना होगा. 10 सितंबर से दिल्ली में सरकारी सेवाओं की होम डिलिवरी शुरू होगी. 40 तरह की सेवाओं की होम डिलिवरी होगी जिसमें राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मैरिज सर्टिफिकेट जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
इसके लिए आपको 1076 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करना होगा और फोन पर अपनी जानकारी साझा करनी होगी. दस्तावेज पूरे होते ही आपके घर पर सभी सुविधा हासिल हो जाएंगी. साथ ही आपके बताए टाइम पर ही आपके घर डिलिविरी होगी. सरकारी सेवाओं की होम डिलिवरी के लिए 50 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. इसके लिए पेमेंट डेबिट, क्रेडिट कार्ड से भी कर सकते हैं. पेमेंट की रसीद भी हाथों-हाथ मिल जाएगी.