Breaking News

कनाडा और अमेरिका की सीमायें अगले 30 दिनों तक के लिये फिर से बंद

ओटावा ,  कनाडा और अमेरिका ने कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पहले से ही बंद दोनों देशों की सीमा को गैर-जरुरी गतिविधियों के

लिए अगले 30 दिनों तक बंद रखने का निर्णय किया है।

सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के चार आतंकवादी ढेर

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कहा, “मैं पुष्टि करते हुए बताना चाहूंगा कि कनाडा और अमेरिका ने कोरोना के प्रसार के खतरे को देखते

हुए अगले 30 दिनों तक सीमा को बंद ही रखने का निर्णय लिया है। यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है जो दोनों देशों के लोगों को सुरक्षित रखेगा।”

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अमेरिका और कनाडा के बीच गैर-जरुरी गतिविधियों के लिए 21 मार्च से ही सीमा बंद है।

मोदी सरकार द्वारा सलाह मानने पर राहुल गांधी ने दिया धन्यवाद

केवल माल ढुलाई और स्वास्थ्य तथा आपातकालीन स्थिति के लिए ही सीमा से प्रवेश और निकासी की जा सकती है।

कनाडा के सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारीयों के अनुसार देश में शनिवार तक कोरोना के 32 हजार मामलों की पुष्टि हो चुकी है और अबतक

1346 लोगों की जान भी जा चुकी है। पूर्वी प्रांत क्यूबेक और ओंटारियो में कोरोना के दस हजार से भी अधिक मामले दर्ज किये गए है।

देश के इतने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैला कोरोना का प्रकोप