कनाडा और अमेरिका की सीमायें अगले 30 दिनों तक के लिये फिर से बंद
April 19, 2020
ओटावा , कनाडा और अमेरिका ने कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पहले से ही बंद दोनों देशों की सीमा को गैर-जरुरी गतिविधियों के
लिए अगले 30 दिनों तक बंद रखने का निर्णय किया है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कहा, “मैं पुष्टि करते हुए बताना चाहूंगा कि कनाडा और अमेरिका ने कोरोना के प्रसार के खतरे को देखते
हुए अगले 30 दिनों तक सीमा को बंद ही रखने का निर्णय लिया है। यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है जो दोनों देशों के लोगों को सुरक्षित रखेगा।”
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अमेरिका और कनाडा के बीच गैर-जरुरी गतिविधियों के लिए 21 मार्च से ही सीमा बंद है।
केवल माल ढुलाई और स्वास्थ्य तथा आपातकालीन स्थिति के लिए ही सीमा से प्रवेश और निकासी की जा सकती है।
कनाडा के सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारीयों के अनुसार देश में शनिवार तक कोरोना के 32 हजार मामलों की पुष्टि हो चुकी है और अबतक
1346 लोगों की जान भी जा चुकी है। पूर्वी प्रांत क्यूबेक और ओंटारियो में कोरोना के दस हजार से भी अधिक मामले दर्ज किये गए है।
Canada and US borders closed again for next 30 days 2020-04-19