ओटावा,कनाडा ने बुधवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी से जुड़ी गलत सूचनाओं से निपटने के लिए 30 लाख डॉलर का निवेश करने का फैसला किया है।
कनाडा के हेरिटेज विभाग ने एक बयान में कहा, “कनाडा के हेरिटेज मिनिस्टर स्टीवन गुइलबुल्ट ने आज घोषणा की कि कनाडा सरकार डिजिटल नागरिक पहल के डिजिटल नागरिक योगदान कार्यक्रम के माध्यम से कई संगठनों में 30 लाख डॉलर का निवेश कर रही है।”
उन्होंने कहा, “यह फंडिंग कोरोना वायरस से जुड़ी भ्रामक सूचनाओं के अलावा इसके परिणाम स्वरूप उपजने वाले नस्लवाद और कलंकीकरण का सामना करने में मदद करेगी।”
वित्त पोषित परियोजनाएं राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर, ऑनलाइन और ऑफलाइन, अल्पसंख्यक समुदायों में, आधिकारिक भाषाओं और स्वदेशी समुदायों में, कनाडाई तक पहुंचेंगी। इस फंड का सबसे बड़ा हिस्सा 679,176 डॉलर टोरंटो यूनिवर्सिटी के डिजिटल पब्लिक स्क्वायर में जाएगा।
ट्रूडो सरकार ने सितंबर में भी 450 मिलियन डॉलर के मीडिया पैकेज की घोषणा की थी।