Breaking News

छावनी परिषद मांस की चौबीस दुकानों की करेगा नीलामी

अजमेर , राजस्थान के अजमेर जिले में नसीराबाद छावनी परिषद मांस की चौबीस दुकानों की नीलामी करेगा।

छब्बीस जून को इन दुकानों की नीलामी प्रस्तावित है। परिषद की ओर से बंद पड़े बूचड़खाने को भी भारी विरोध के बावजूद पुनः चालू किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए परिषद ने अपनी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगवाने के बाद पूना स्थित मुख्यालय से भी सहमति प्राप्त कर ली है।

परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद कुमार नेमा ने बताया कि बूचड़खाने को पुनः चालू करने के पीछे मकसद परिषद क्षेत्र में अवैध मांस की दुकानों पर प्रतिबंध लगाना है और इस प्रक्रिया के बाद लाइसेंस धारी ही व्यापार कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि छावनी परिषद ने अपनी बैठक में कुछ दिन पूर्व नामित सदस्यों की सहमति के बाद बूचड़खाने को पुनः खोलने का प्रस्ताव पास करा लिया था। प्रस्ताव पास के बावजूद कुछ पार्षद एवं शहर के लोग इसका व्यापक विरोध कर रहे हैं। पार्षद अनिरुद्ध खंडेलवाल तथा अन्य की मांग है कि नसीराबाद मे बूचड़खाने को नहीं खोला जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि छावनी क्षेत्र में बूचड़खाने के विरोध में पहले नसीराबाद बंद जैसे कदम भी उठाए जा चुके हैं।