दुबई, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दुबई में शुक्रवार को मिली सात रनों की हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम पिछले तीन मैचों से लगातार एक ही गलती बार-बार दोहरा रही है।
धोनी ने मैच के बाद कहा, “बहुत समय बाद ऐसा हुआ है जब हम लगातार तीन मैच हारे हैं। हमें गलतियों को सुधारना होगा। हमें कैच पकड़ने होंगे, नो-बॉल नहीं डालना होगा। इन गलतियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। हो सकता है कि हम कुछ ज्यादा आराम के साथ खेल रहे हैं और उतनी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं जो मैदान पर दिखाने की जरूरत है। 16 वें ओवर के बाद, हमारे पास दो अच्छे ओवर थे लेकिन ओवरआल हम थोड़ा बेहतर कर सकते थे। कोई भी कैच नहीं छोड़ना चाहता है, लेकिन इस स्तर पर आकर हमें एक लकीर खींचनी होगी और इन कैच को पकड़ना होगा।
खासतौर पर तब जब टीम उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हो। आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना सबसे महत्वपूर्ण है। इस खेल में बहुत सारी सकारात्मक बातें हैं और उम्मीद है कि हम मजबूती से वापसी करेंगे।”
उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के संदर्भ में कहा, “मैं कई गेंदों पर खुलकर शॉट नहीं मार सका। हो सकता है कि मैं कुछ ज्यादा ही कोशिश कर रहा था। जब विकेट थोड़ी धीमी हो तो टाइमिंग करना बेहतर होता है। ऑउटफील्ड देखकर लग रहा था कि गेंद को ज्यादा अधिक हिट करने की जरूरत है। यहां काफी गर्मी है और इस तरह की परिस्थिति में गला बार-बार सूखता है। लेकिन हमें बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है और बार-बार एक जैसी गलतियां दोहरा कर हम मैच नहीं जीत सकते। ”