Breaking News

कप्तान विराट कोहली पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना,जानिए क्यों….

धीमे ओवर रेट के लिए विराट पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

दुबई, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में कुछ भी अच्छा नहीं रहा। विराट की टीम को इस मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा और उन पर टीम के धीमे ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।

पंजाब ने बेंगलुरु को 97 रनों से पराजित किया। विराट ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और उन्होंने मैच में डेल स्टेन, उमेश यादव और नवदीप सैनी जैसे तीन तेज गेंदबाजों को खेलाया था। पहली पारी एक घंटे 51 मिनट तक चली थी।

इस सत्र में बेंगलुरु की यह पहली गलती थी और धीमे ओवर रेट को लेकर आईपीएल की आचार संहिता के तहत विराट पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इससे पहले विराट ने पंजाब के शतकधारी कप्तान लोकेश राहुल को 83 और 89 के स्कोर पर दो बार जीवनदान दिया जिसके फायदा उठाकर राहुल ने नाबाद 132 रन ठोक डाले। बल्लेबाजी करते समय विराट बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच गेंदों में मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए थे।