नयी दिल्ली , अब लीज और रेंट पर मिलेंगी कारें। कार लीजिंग के लिए होंडा ने ओरिक्स से साझेदारी की है।
प्रीमियम श्रेणी के यात्री वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने उभरती हुई ग्राहक प्राथमिकताओं को पूरा करने के
अपने प्रयासों के तहत अपनी नई कार लीजिंग सेवा शुरू करते हुये इसके लिए लीजिंग और रेंटल कंपनी ओरिक्स के साथ
भागीदारी की है।
कंपनी ने बताया कि इस भागीदारी के तहत कॉरपोरेट उपभोक्ता और व्यक्तिगत उपभोक्ता दोनों ही होंडा सीआर.वीए होंडा
सिविक और होंडा सिटी के लिए लीजिंग विकल्प हासिल कर सकते हैं।
यह लीजिंग विकल्प स्वरोजगार पेशेवर, कारोबारी और वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होगा।
उसने कहा कि लीज प्लान उपभोक्ताओं को कई लाभ की पेशकश करेंगे।
जैसे कम्प्रेहेंसिव इंश्योरेंस प्लान, मेंटेनेंस पैकेज, टैक्स मैनेजमेंट और जरूरत के मुताबिक क्यूरेटेड किराया।
Back to top button