यूपी में पीएम किसान मानधन योजना के तहत मिले इतने लाभार्थियों को कार्ड

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के निर्देशन में कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री  किसान मान.धन योजना के तहत वर्ष 2019.20 में नवम्बर तक 235005 लाभार्थियों को कार्ड उपलब्ध कराया जा चुका है।

जिसमें पुरूष 75.7 प्रतिशत एवं महिला 24.90 प्रतिशत हैं। इस योजना में 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के 23.80 प्रतिशत, 26 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 49.80 प्रतिशत तथा 36 से 40 वर्ष आयु वर्ग के 26.40 प्रतिशत लाभार्थी हैं।

कृषि विभाग के प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश के लघु एवं सीमान्त कृषकों को सामाजिक सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने एवं वृद्धावस्था में उनकी आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना प्रारम्भ की गयी है।

यह एक स्वैच्छिक एवं अंशदायी पेंशन योजना है और इसमें सम्मिलित होने की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष है। इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 3000 रूपये प्रतिमाह की एक सुनिश्चित मासिक पेंशन निर्धारित की जाती है।

Related Articles

Back to top button