यूपी में भाजपा पदाधिकारी के साथ मारपीट करने वाले पांच के खिलाफ मुकदमा
News85WebNovember 20, 2020
बलरामपुर, उत्तर प्रदेश मे बलरामपुर के सादुल्ला नगर थाना क्षेत्र मे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बूथ अध्यक्ष के साथ मारपीट करने के मामले मे पुलिस ने पांच आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रो ने शुक्रवार को बताया कि रंकी बदरपुर गाँव के निवासी बीजेपी के बूथ अध्यक्ष जुबेर खाँ के साथ मारपीट करने वाले पांच लोगो के विरूद्ध गुरूवार शाम मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होने बताया कि जमीन पर कब्जे के विवाद के दौरान आरोपियो ने जुबेर खाँ को मारा पीटा जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गये है। घायल को जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है।
उन्होने बताया कि भाजपा नेता के भाई साबिर अली की तहरीर पर पुलिस ने जलालुद्दीन,समीर,शमा,जूही,शाकरून्निसाँ के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।