हैदराबाद , तेलंगाना में सायदाबाद पुलिस ने आल इंडिया मजलिस.ए.इत्तेहादुल मुसलमीन सांसद असादुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई एवं विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया।
गत जुलाई में करीमनगर में एक रैली के दौरान श्री अकबरुद्दीन द्वारा दिये गये विवादित भाषण के खिलाफ एक वकील के करुणासागर की शिकायत के आधार पर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटीन मजिस्ट्रेट के आदेश के परिप्रेक्ष्य में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
अदालत ने पुलिस को संबंधित मामले में 23 दिसमंबर अथवा इससे पहले अपनी रिपोर्ट पेश करने के भी आदेश दिए हैं।