Breaking News

सरकारी आवास खाली न करने पर एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊ,  सरकारी आवास खाली न करने पर एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने अन्य जिलों में स्थानांतरित होने पर वर्षों से सरकारी आवास पर कब्जा किए 13 पुलिसकर्मियों के खिलाफ शुक्रवार शाम मुकदमा दर्ज कराया है तथा राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पवन कुमार उपाध्याय ने तहरीर दी कि कोतवाली परिसर एवं पुलिस चौकी भंडारी परिसर में बने सरकारी आवास में उप निरीक्षक इंद्र बहादुर सिंह वर्तमान तैनाती प्रतापगढ़, हैड कांस्टेबल सेराज अहमद वर्तमान तैनाती बलिया, इंद्रदेव मिश्रा, ओम प्रकाश पाल, बालेंद्र यादव, कांस्टेबल राज किशोर यादव वर्तमान तैनाती वाराणसी, सीताराम पांडेय वर्तमान तैनाती प्रयागराज, संतोष वर्मा वर्तमान तैनाती मऊ, माया शंकर सिंह वर्तमान तैनाती बलिया, अनिल सिंह वर्तमान तैनाती आजमगढ़, हैड कांस्टेबल रमा शंकर राम वर्तमान तैनाती गाजीपुर, कमलेश यादव वर्तमान तैनाती जीआरपी अकबरपुर, वीरेंद्र यादव वर्तमान तैनाती अयोध्या ने स्थानांतरण के बाद भी अनधिकृत रूप से कब्जा किए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि जर्जर हो चुके सरकारी आवास खाली करने के लिए बार-बार निर्देशित किए जाने और नोटिस जारी करने के बाद भी आवास खाली नहीं किए। राजकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने का इनका यह कृत्य आपराधिक प्रवृत्ति की श्रेणी में आता है। मुकदमा की विवेचना एस आइ गोविद देव मिश्र को सौंपी गई है।