लखनऊ , उत्तर प्रदेश में बस्ती के शहरकोतवाली थाने में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अन्य व्यक्तियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है|
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शादाब खान नामक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अन्य व्यक्तियों के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने बताया फेसबुक पर आरोपी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बनाए गए आरोग्य सेतु एप संबंध में अभद्र टिप्पणी की है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में शहर कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव ने शादाब खान नामक व्यक्ति के विरुद्ध धारा 505 504 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है| मामले की छानबीन की जा रही है।