कपड़ा व्यापारी के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज

इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर की महिला थाना पुलिस ने अहमदाबाद के एक वस्त्र कारोबारी और उनके परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय संचार नगर निवासी 31 वर्षीय महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ एक शिकायत की थी। शिकायत में अहमदाबाद के सइजपुर बोघा निवासी पति शोभित अग्रवाल, सास ऊषा अग्रवाल और ससुर अशोक अग्रवाल पर 20 लाख रुपए दहेज़ की राशि मांगने और नहीं देने पर प्रताड़ना और मारपीट के आरोप लगाए थे। शिकायत के आधार पर कल प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button