निजामुद्दीन यात्रा को छिपाने के लिए तब्लीगी नेता सहित सात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज
April 12, 2020
बेलगावी, कर्नाटक पुलिस ने पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तब्लीगी जमात में शामिल होने की जानकारी छिपाने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
आयुक्त कार्यालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि हीरेबागेवाड़ी पुलिस ने मार्च में नयी दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज में आयोजित ‘तब्लीगी जमात’ में हिस्सा लेने वाले एक व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों तथा तब्लीगी नेता सहित सात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए।
हीरेबागेवाड़ी गांव के एक युवक ने नयी दिल्ली की यात्रा की थी लेकिन अपने घर पूछताछ के लिए आये कोविड-19 कार्य बल के अधिकारियों को यात्रा की जानकारी नहीं देकर गुमराह किया। कार्य बल और मॉडल अधिकारियों ने मामले की सूचना हीरेबागेवाड़ी पुलिस को दी।
पुलिस अधिकारियों ने गांव के तब्लीगी जमात नेता, जमात में शामिल होने वाले युवक और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।