विवेक तिवारी हत्याकांड ,सना खान देंगी आज मजिस्ट्रेट के सामने बयान

लखनऊ ,उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ में हुई एपल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या में एकमात्र चश्मदीद सना खान का आज लखनऊ में मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान देंगी। लखनऊ में सना खान ने फिलहाल अपने को गोमतीनगर के विनय खंड में खुद को कमरे में बंद कर रखा है।
विवेक तिवारी मामले में सरकार के रूख से पुलिस मे नाराजगी, सीएम योगी को ….हड़ताल की चेतावनी
राजा भैया अपनी राजनीतिक सिल्वर जुबली वाले दिन, लखनऊ मे करेंगे ये धमाका
विवेक तिवारी हत्याकांड की चश्मदीद सना खान का आज मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किया जाएगा। मामले की विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर महानगर विकास कुमार पांडेय ने कल मजिस्ट्रेट से बयान दर्ज करने का समय मांगा। उन्हें आज का समय दिया गया है।