नही रूक रहा दलित उत्पीड़न, दलित दूल्हे को इस कदर किया अपमानित..?
December 16, 2018
एटा, दलित उत्पीड़न रूकने का नाम नही ले रहा है। जाति के नाम पर महिला हो या युवा उत्पीड़ित किया जा रहा है।
एटा जिले के असरौली गांव में दलित उत्पीड़न की ये बड़ी घटना सामने आई है। सवर्ण तबके के कुछ युवकों ने दलित युवक की बारात के दौरान उस पर हमला कर दिया और उसे घोड़ी से उतार दिया और विवाह स्थल तक पैदल जाने के लिए मजबूर किया। उस पर पुलिस का हाल ये है कि इस मामले में दो एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।
सूत्रों के मुताबिक, गांव में दो शादियां थीं। उच्च जाति की एक बारात निकली थी, जिसके बाद दलित समुदाय की भी एक शादी थी। दलित युवक की बारात जैसे ही निकली, तो नशे में धुत उच्च जाति के युवकों ने हमला कर दिया। उच्च जाति के युवकों ने बारात में शामिल लोगों पर पत्थरबाजी की और उन्हें जातिसूचक शब्द बोलकर गालियां दीं। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, उच्च जाति के युवकों ने दूल्हे को जातिसूचक गालियां दीं और विवाह स्थल तक पैदल ही जाने के लिए मजबूर किया। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर क्रॉस एफआईआर कराई हैं।