नयी दिल्ली, सीबीआई जनता के और करीब आ गई है। लोगों की सुविधा के लिये सीबीआई ने खास काम किया है।
सीबीआई निदेशक आर के शुक्ला ने जांच एजेंसी की एक नई वेबसाइट शुरू की, जो लोगों के लिए और अधिक सुविधाजनक है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का नया पोर्टल ‘‘सीबीआई डॉट जीओवी डॉट इन’’https://cbi.gov.in/ जांच एजेंसी की इंटरनेट पर उपस्थिति को लोगों के और अधिक अनुकूल बनाने का एक प्रयास है।
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, “सीबीआई निदेशक ने उस टीम के प्रयासों की सराहना की, जिसने नया पोर्टल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है।” उन्होंने कहा कि यह नया वेब पोर्टल उपयोगकर्ता के अनुकूल है।
उन्होंने कहा कि पोर्टल दोनों भाषाओं अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध है।