हमीरपुर, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर खनन मामले की जांच कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरों ;सीबीआइद्ध की टीम ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य रमेश मिश्रा के भाइयों से करीब दो घंटे तक पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार सीबीआई की टीम ने यहां तीसरे दिन आज एडीएम कार्यालय के एक बाबू से आवश्यक दस्तावेज भी मंगवाए और अवैध खनन मामले में शामिल लोगों से संबंध में फिर से पूछताछ की। सबसे पहले एमएलसी श्री मिश्रा के बड़े भाई दिनेश मिश्रा और सुरेश मिश्रा समेत खदान संचालक अशोक सचान और उनके भाई से घंटों पूछताछ की।
गौरतलब है कि इस सिलसिले में सीबीआई टीम आठवीं बार हमीरपुर आई है। मंगलवार को भी मौदहा जाकर आवश्यक जानकारियां हासिल की थी। पूछताछ के दौरान सीबीआई ने कब्जे में लिए सरकारी अभिलेखों की जांच कर रही है।