Breaking News

सीबीआई ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी किया अलर्ट

नयी दिल्ली, देश की प्रमुख जांच एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इंटरपोल की सूचना के आधार पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट जारी किया है।

“सावधान, कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ महामारी की जानकारी देने की आड़ में आपके महत्वपूर्ण डाटा चुराये और खाते से पैसे उड़ाये जा सकते हैं।”

सीबीआई प्रवक्ता ने यहां बताया कि धोखेबाज ई-मेल या एसएमएस के जरिये कोरोना की जानकारी देने की आड़ में सॉफ्टवेयर सेरबेरस नामक बैंकिंग ट्रोजन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

सीबीआई ने कहा है कि कोविड-19 से जुड़ी जानकारी मुहैया कराने की आड़ में हैकर्स लिंक भेजकर लोगों को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी चुराते हैं।

सेरबेरस एक ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो दिखने में तो सही लगता है, लेकिन यदि इसे चलाया जाता है तो इसके नकारात्मक प्रभाव सामने आते हैं। इस प्रोग्राम का इस्तेमाल कर हैकर्स आपके मोबाइल का डाटा चुरा लेते हैं।