Breaking News

दिल्ली और यूपी मे कई स्थानों पर, सीबीआई ने मारे छापे

नयी दिल्ली, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आईडीबीआई बैंक कंसोर्टियम के साथ 424 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली और बुलंदशहर के कई ठिकानों पर गुरुवार को छापे मारे।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने आईडीबीआई की शिकायत पर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की कंपनी मेसर्स संतोष ओवरसीज लिमिटेड, इसके निदेशक संतोष मित्तल तथा अन्य अज्ञात लोक सेवकों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। बैंक की शिकायत है कि आरोपियों ने उसके साथ 424 करोड़ सात लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।

आईडीबीआई के नेतृत्व वाले इस कंसोर्टियम में सात बैंक शामिल हैं। सीबीआई ने आरोपियों के दिल्ली और बुलंदशहर के कई ठिकानों पर छापे मारे हैं। इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। मामले की जांच जारी है।