नयी दिल्ली, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने स्टेट बैंक के साथ 173 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में शुक्रवार को संबंधित कंपनी और उसके तीन निदेशकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
सीबीआई प्रवक्ता ने यहां बताया कि जांच एजेंसी ने दिल्ली के रोहिणी स्थित कंपनी ‘रामदेव इंटरनेशनल लिमिटेड’ और उसके तीन निदेशकों – नरेश कुमार, सुरेश कुमार तथा संगीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्राथमिकी में तीन अन्य अज्ञात सरकारी अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों ने एसबीआई की करनाल शाखा के साथ 173 करोड़ 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।