नई दिल्ली, सीबीआई ने विनसन डायमंड ग्रुप नाम से चर्चित ‘फॉरएवर प्रीसियस ज्वैलरी एंड डायमंड लिमिटेड’ के पूर्व निदेशक और अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता हसमुख शाह को गिरफ्तार किया. इस ग्रुप ने करोड़ों रुपये का ऋण कथित रुप से नहीं चुकाया है.
अधिकारियों ने बताया कि शाह इस मामले में फरार आरोपी जतिन मेहता का बिल्कुल खास है. माना जाता है कि जतिन मेहता कैरिबियाई देश सैंट किट्स भाग गया है. शाह ही कथित रुप से कंपनी के आयात निर्यात संचालन की पूरा खाका तैयार था.
अधिकारियों ने बताया कि शाह ही बैंकों से कथित रुप से तालमेल बिठाकर चलता था. सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने यहां कहा, ‘गिरफ्तार आरोपी को कल मुम्बई में विशेष सीबीआई न्यायाधीश के सामने पेश किया जाएगा.