Breaking News

CBSE के 12वीं कक्षा के परिणाम जारी, देखिये अपना रिजल्ट

नई दिल्ली, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने छात्र- छात्राओं को बड़ा सरप्राइज देते हुए 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। पहले खबर थी कि इस बार सीबीएसई के परिणाम 10 मई तक आएंगे।
आज सीबीएसई ने छात्र- छात्राओं को बड़ा सरप्राइज दिया है।सीबीएसई 12वीं के नतीजे cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in. पर देखें जा सकते हैं।

इसकी बड़ी वजह यह रही कि चुनाव के कारण इस बार सीबीएसई की परीक्षाएं जल्दी हुई थीं।

वहीं कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया को 15 अप्रैल तक खत्म कर लिया गया था।

दसवीं और बाहरवीं के लिए कुल 31,14,821 छात्र रजिस्टर थे। इनमें 28 ट्रांसजेंडर भी शामिल थे।

देशभर के 4,974 सेंटर्स के साथ-साथ विदेश के 78 सेंटर्स पर भी एग्जाम हुआ था।

इस बार 1.70 करोड़ कॉपी का मूल्यांकन सीबीएसई ने किया है इन कॉपी को 3 हजार मूल्यांकन केन्द्रों पर जांचा गया है। एक शिक्षक एक दिन में करीब 25 कॉपी का मूल्यांकन पूरा करता है।

इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश राज्य के छात्रों ने हिस्सा लिया है।
उत्तर प्रदेश से कुल 33,86,613 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया।
वहीं छात्राओं की बात करें तो सबसे ज्यादा बोर्ड परीक्षा में दिल्ली की छात्राओं ने हिस्सा लिया।
दिल्ली से करीब 27,22,71 छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया है।