इस देश में नहीं मनाया जाएगा क्रिसमस का जश्न,जानिए क्यों…
December 19, 2018
नई दिल्ली, इस देश में क्रिसमस का जश्ननहीं मनाया जाएगा. विश्व के कई देशों में जहां क्रिसमस की सजावट और इसका जश्न मनाया जा रहा होगा वहीं उत्तरी चीन के एक शहर में क्रिसमस की सेल और सजावट को प्रतिबंधित कर दिया है. ऐसा कदम जल्द ही होने वाले एक अवार्ड फंक्शन के कारण शहर की सफाई को लेकर उठाया गया है. हालांकि, लैंगफैंग के अधिकारियों ने इसपर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि प्रशासन ने ऐसा कदम क्रिसमस की त्योहार को लक्षित करते हुए नहीं उठाया है.
चीन की गिनती आधिकारिक तौर पर एक नास्तिक देश के रूप में होती है. प्रशासन ये नहीं चाहता कि लोग क्रिसमस का जश्न मनाएं इसलिए उसने लोगों को ऐसा करने से रोका है. चीन का मानना है कि क्रिसमस पश्चिमी सभ्यता को बढ़ावा देने वाला त्योहार है जिसका कि युवावर्ग पर बुरा प्रभाव पड़ता है. जबकि चीन में मान्यता प्राप्त 5 धर्मों में से इसाई धर्म भी एक है.
चीनी मीडिया मीडिया ने जानकारी दी कि उत्तर चीन के हेबेई प्रांत में लैंगफैंग के शहरी प्रबंधन ब्यूरो ने एक नोटिस जारी किया, जिसमें लिखा था कि सड़कों पर क्रिसमस के पेड़ पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही नोटिस में इस बात भी जिक्र था कि स्टोर की क्रिसमस की बिक्री के बारे में पोस्टर, बैनर या लाइट बॉक्स डालने की अनुमति नहीं है. छुट्टियों का जश्न मनाने या बिक्री को बढ़ावा देने के लिए आउटडोर प्रदर्शन भी प्रतिबंधित हैं.
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक़, शहर के दुकानदारों को किसमस से संबंधित सामान जैसे कि क्रिसमस सेब, सांता की ड्रेस और स्टॉकिंग्स या क्रिसमस पेड़ जैसी चीजें बेचने को मना कर दिया गया है.नोटिस में कहा गया है कि सभी ब्यूरो कर्मचारियों को क्रिसमस थीम के प्रचार का निरीक्षण करने के लिए 23 दिसंबर से क्रिसमस के दिन तक उपस्थित होना होगा.
प्रशासन द्वारा ऑनलाइन भेजे गए इस नोटिस में लिखा है कि क्रिसमस के मौके पर पार्क और सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक गतिविधियों की बारीकी से निगरानी की जानी चाहिए और वरिष्ठ अधिकारियों को इस सिलसिले में सूचित किया जाना चाहिए.नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर ब्यूरो के एक कर्मचारी, ने बताया कि कार्रवाई क्रिसमस में लक्षित नहीं थी, बल्कि “राष्ट्रीय सभ्य शहरों” की वार्षिक रेटिंग पारित करने का प्रयास था.